शहडोल
बुढ़ार रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की सुबह 5 बजे के लगभग एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी गई। युवक को गंभीर हालत में बुढ़ार के सामुदायिक अस्पताल से शहडोल के जिला अस्पताल भेजाा गया। इसके बाद भी रात 9 बजे तक इस मामले में बुढ़ार पुलिस द्वारा कोई एफआईआर नहीं की गई। जबकि घायल युवक घटना स्थल से सीधे बुढ़ार थाना गया जहां से उसे सुबह 7.30 बजे दोबारा थाना आकर शिकायत करने की बात कहकर वापस लौटा दिया गया। तब घायल युवक ने मामले की शिकायत 100 डॉयल और सीएम हेल्पलाइन 181 में कर दी। इसके बाद 100 डॉयल की पुलिस की टीम युवक के घर पहुंची और उससे शिकायत ली गई। बुढ़ार निवासी मनीष तिवारी पिता अशोक तिवारी ऑटो चलाता है। शुक्रवार की सुबह वह यात्री ट्रेन का इंतजार करते हुए रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर एक की ओर आग जलाकर बैठा हुआ था। तभी रोशन, मकसूद, अन्नाू और विक्की नाम के युवक अपने कुछ अन्य साथियों के साथ रेलवे स्टेशन किसी यात्री को लेने पहुंचे और युवक के साथ मारपीट करने लगे।
पार्किंग किराया न देने के पीछे हुआ विवादः घायल युवक मनीष तिवारी ने बताया कि जब उक्त युवक आए तो उनसे पार्किंग स्टैंड का किराया स्थानीय कर्मचारी मांगने लगा। इस बात को लेकर पहले उक्त युवक स्टैंड ठेका कर्मचारी के साथ गुंडागर्दी करने लगे। मैं वहां बैठकर पूरा घटनाक्रम देख रहा था इसी बीच कुछ युवक मेरी तरफ आए और मुझसे भी बदतमीजी करते हुए मारपीट करने लगे। पीड़ित युवक ने बताया कि उसके हाथ, पैर और पीठ में गंभीर चोंट आई है। जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है।
रेलवे स्टेशन चौक में आए दिन होती है गुंडागर्दीः लोगों ने बताया कि शाम होते ही रेलवे स्टेशन चौक प्लेट फार्म नंबर एक की तरफ असमाजिक तत्वों का जमघट लगना शुरू हो जाता है। इस बात की सूचना कई बार बुढ़ार पुलिस को दी जा चुकी है। शाम के समय रेलवे स्टेशन चौक में सुरक्षा के लिए कोई पुलिस कर्मी तैनात नहीं होता है। यहां शराब के नशे में आए दिन बदमाश लोग गुंडागर्दी करते हुए स्थानीय व्यापारियों, रेलवे यात्रियों और ठेला गुमठी वालों को परेशान करते हैं। इसके बाद भी बुढ़ार पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।