शहडोल। (नईदुनिया प्रतिनिधि) जहां एक ओर पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है तो वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसे भी लोग हैं जो देश की आर्थिक गति न रूके और किसी मरीज की असमय मौत न हो उस बात की चिंता करते हुए अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं। जब ये लोग अपने घर से निकलते हैं तो इनका मन नहीं करता है कि अपनों को छोड़कर जाएं लेकिन फिर कुछ समय बाद इनको अपना फर्ज याद आ जाता है। इसके बाद ये निकल पड़ते हैं अपने कर्मक्षेत्र में। शहडोल के शिवम गौतम रेलवे में परिचालक हैं और इनको मालगाड़ी लेकर जाने की ड्यूटी निभाना है तो वहीं जिला अस्पताल के एमडी डॉ.धर्मेद्र द्विवेदी है जिनको मरीजों के बीच ही अच्छा लगता है। कोरोना वायरस के संक्रमण से जहां लोग डरे हुए हैं वहीं ये 'हमारे योद्धा'अपने कर्म से ही अपनी इबारत लिख रहे हैं।
सुबह निकले हैं अब कल लौटेंगेः रेलवे परिचालक शिवम गौतम से बात करने पर उन्होंने बताया कि आज अभी मालगाड़ी लेकर निकलना है और अब कल ही वापसी होगी। इनका कहना है कि हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं चेहरे पर मास्क व हाथों में ग्लब्ज पहनकर अपनी ड्यूटी पर निकले हैं। शिवम ने बताया कि सारी ट्रेनें रद्द हैं पर मालगाड़ी बराबर चल रही हैं। यही कारण है कि आज जब कॉल आया तो अपनी ड्यूटी पर निकल लिया हूं। इनका कहना था कि ये दिन भी गुजर जाएंगे और लोग फिर से आम दिनों की तरह ही जीना शुरू करेंगे।