पीएम मोदी के संदेश को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विवि के कुलपति ने भी दिया समर्थन

अमरकंटक।Janta curfew in India दुनिया भर में महामारी की तरह फैल रहे कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से जिस कर्फ्यू का आह्वान किया था, वह लोगों में अज्ञात भय के बीच सकारात्मकता का संदेश लेकर आया। प्रधानमंत्री ने देशवासियों से आग्रह किया था कि वे अपने घर में ही समय बिताकर शाम पांच बजे थाली, शंख और घंटी बजाकर उन लोगों का धन्‍यवाद ज्ञापित करें जो इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए अलग-अलग माध्‍यमों में काम कर रहे हैं।


स्‍थानीय इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने भी अपने परिवार के साथ इस महाअभियान को अपना समर्थन दिया।


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संदेश पर शाम 5:00 बजे कुलपति प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने सपरिवार घंटी और ताली बजाकर कोरोना योद्धाओं के सम्मान में उनके प्रति आभार प्रदर्शित किया । इस अवसर पर उनके साथ धर्मपत्नी शीला त्रिपाठी और सहयोगी परिवार भी उपस्थित था । इस अवसर पर प्रोफेसर श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने कहा कि कोरोना से घबराने की जरूरत नहीं है। बचाव ही इसका उपाय है। प्रधानमंत्री की इस पहल पर विश्वविद्यालय का पूर्ण सहयोग और समर्थन उनके साथ है।